Demonstrations are taking place in most cities after the death of which black citizen due to police harassment in America?[अमेरिका में पुलिस प्रताड़ना से किस अश्‍वेत नागरिक की मौत के बाद ज्‍यादातर शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं?] - New hindi english imp facts & best moral Quotes 2020

Breaking News

अमेरिका में पुलिस प्रताड़ना से किस अश्‍वेत नागरिक की मौत के बाद ज्‍यादातर शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं?

Demonstrations are taking place in most cities after the death of which black citizen due to police harassment in America?

Answer: -  George floyd जॉर्ज फ्लॉयड

जॉर्जिया के गवर्नर ने शनिवार को आपात स्थिति की घोषणा की है. मिनीपोलिस और आसपास के शहरों में नेशनल गार्ड के 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है. यह कदम, डेट्रॉयट में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने के बाद उठाया गया है।
   
*चलिए जानते  है पूरा मामला क्या था?
– दरअसल, बीते 25 मई को 20 डॉलर का नकली नोट इस्तेमाल करने के आरोप में  46 साल के एक अश्वेत नागरिक अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने हिरासत में लिया था। (News Clipping – NewYorkTimes)
– घटना के कई वीडियो सामने आए इसमें एक पुलिसकर्मी 8 मिनट तक जॉर्ज के गले पर घुटना रखे दिखाई दिया।
– जॉर्ज यह कहते-कहते बेहोश हो गए कि ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’ लेकिन आरोपी पुलिस ऑफिसर डेरेक शॉविन को तरस नहीं आया।
– इसके बाद जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई।. यह  घटना  मिनीपोलिस शहर में हुई।
जॉर्ज की मौत ने अमेरिका में एक बार फिर से काले और गोरे में रंगभेद की कुनीति को प्रदर्शित किया . अमेरिका में लंबे वक्त से अश्वेत लोग प्रताड़ना और पूर्वाग्रह के शिकार होते रहे हैं.जॉर्ज के गले दबाने के वीडियो  के वायरल होने के बाद 4 पुलिस वालों को नौकरी से हटा दिया गया और जांच का ऐलान कर दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुलिस वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।

घटना को लेकर मिनीपोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने कहा कि अगर जॉर्ज श्वेत होते तो आज जिंदा होते. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि 2020 के अमेरिका में ऐसी घटना सामान्य नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसे अति निंदनीय कहा।

हॉलीवुड समेत कई फ़िल्म परिवारों के अभिनेता -अभिनेत्रीयो ने भी इस घटना की आलोचना  की।

*◼️रंगभेद व अश्वेतों पर हुए अत्‍याचार के खिलाफ लोगों में गहरी आलोचनात्मक  प्रदर्शन जाहिर की गयी। 
– जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद लोग पुलिस के इस रंगभेदी अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर हैं।
– अमेरिका यह प्रदर्शन सिर्फ जार्ज को लेकर नहीं है, बल्कि ऐसे हजारों हत्‍याओं के खिलाफ जो रंगभेद की वजह से पुलिस की वजह से मारे जाते हैं।
– दरअसल, बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मानते हैं कि व्‍हाइट लोग ही सुपीरियर होते हैं। इनके दिमाग से अभी तक रंगभेद खत्‍म नहीं हुआ है।
– न्‍यूज वेबसाइट अलजजीरा ने आंकड़ा दिया है कि वर्ष 2013 से 2019 में श्‍वेत से ढ़ाई गुने ज्‍यादा अश्‍वेत लोग पुलिस के द्वारा मारे गए।
32.82 करोड़ की अमेरिकी आबादी में 13% अश्वेत, पर पुलिस द्वारा उनके मारे जाने की संख्‍या ढाई गुना ज्यादा है।
– हालांकि विरोध प्रदर्शन की आड़ में कई जगह हिंसा, आगजनी, दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं।
– बीते दो दिनों में विरोध प्रदर्शन राजधानी वॉशिंगटन तक पहुंच गए और एहतियातन वाइट हाउस को बंद करना पड़ा।
– प्रदर्शन इतना ज्‍यादा हो गया कि प्रेसिडेंट ट्रंप को बंकर में शरण लेनी पड़ी, जो आतंकवादी हमलों से बचने के लिए बना है।

*◼️प्रदर्शन में ज्‍यादातर श्‍वेत लोग हैं।
– अमेरिका में श्वेत लोग, अश्वेतों पर हुए अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों में श्वेत ज्यादा है।  यह दिखाता है कि वहां प्रगतिशील सोच भी है, जो दूसरों पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है।

*◼️ट्रंप ने सेना उतारने की बात कही हैं।
– अब प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रदर्शन से निपटने के लिए हथियारबंद सेना उतारने की बात कही है।

जॉर्जिया के गवर्नर ने शनिवार को आपात स्थिति की घोषणा की है. मिनीपोलिस और आसपास के शहरों में नेशनल गार्ड के 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है. यह कदम, डेट्रॉयट में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने के बाद उठाया गया है।

अमेरिका के मिनीपोलिस में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन के बीच कई इलाकों में नेशनल गार्ड की तैनाती की गई है. जॉर्जिया के गवर्नर ने शनिवार को आपात कालीन  स्थिति की घोषणा की है. मिनीपोलिस और आसपास के शहरों में नेशनल गार्ड के 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है. यह कदम, डेट्रॉयट में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने, अटलांटा में पुलिस वाहन पर हमला होने के कारण  और न्यूयॉर्क पुलिस के साथ झड़प होने और अमेरिका के अन्य शहरों में हिंसा फैलने के बाद यह कदम  उठाया गया।

गवर्नर ब्रायन केम्प ने ट्वीट किया कि नेशनल गार्ड के 500 सदस्यों को 'अटलांटा में जान और माल की रक्षा' करने के लिए तत्काल तैनात किया जाएगा. उन्होंने  बात साझा  कि वह अटलांटा के मेयर के अनुरोध पर यह कदम उठा रहे हैं। इससे पहले गवर्नर ने स्वीकार किया कि अव्यवस्था को रोकने के लिए उनके पास पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं हैं. इसलिए यह अशांति अन्य शहरों में भी फैली. वाल्ज ने कहा, 'हमारे पास (सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त) संख्या नहीं है. हम स्थिति को काबू में करने के लिए लोगों को गिरफ्तार भी नहीं कर सकते हैं। 

वाल्ज ने कहा कि वह सुरक्षाकर्मियों की कुल संख्या 1,700 करने के लिए 1,000 से अधिक गार्ड सदस्यों को जुटाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और संघीय सैन्य पुलिस की संभावित पेशकश पर विचार कर रहे हैं. हालांकि इतनी संख्या को भी उन्होंने पर्याप्त नहीं माना है।


*POST अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*

No comments

If you any doubts, please let me know.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Pages