Major 34 festivals of Jharkhand, notes[झारखण्ड के प्रमुख 34 पर्व त्यौहार] - New hindi english imp facts & best moral Quotes 2020

Breaking News

परिचय -📔📔➡️➡️➡️➡️

झारखंड में पूरे  हर्ष उल्लास के साथ सभी त्योहारों को मनाया जाता है। देशभर में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों को भी झारखंड में पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है इस राज्य में मनाये जाने वाले त्योहारों से झारखंड का भारत में सांस्कृतिक विरासत  के अद्भुत उपस्थिति का पता चलता है। हालाकि झारखंड के मुख्य आकर्षण आदिवासी त्योहारों के उत्सव में होता है। यहाँ की सबसे प्रमुख, उल्लास के साथ मनाए जाने वाली त्योहारो में से एक है सरहुलझारखंड में कुल 32 जनजातियाँ मिलकर रहती हैं इस कारण यहाँ विभिन्न पर्व त्योहारों का हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। जिनमें यह 34 प्रमुख पर्व त्यौहार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।


💥 झारखंड के प्रमुख 34 पर्व त्योहार------💥💥💥📔📔
=============================

[1] करमा पर्व = 

  करमा पर्व प्रकृति संबंधी त्यौहार है यह  त्योहार भाद्रपद माह में मनाया जाता है अर्थात भादो एकादशी में मनाया जाता है इस त्यौहार का प्रमुख संदेश कर्म की जीवन में प्रधानता है इस त्यौहार में जावा को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है यह आदिवासी व सदनों में समान रूप से प्रचलित है इस पर्व में भाई के जीवन की कामना हेतु बहन द्वारा उपवास भी रखा जाता है यू कह तो या पर्व हिंदुओं के भाई दूज पर्व की ही भांति भाई-बहन के प्रेम का पर्व है। 




💥करमा पूजा की  दो श्रेणियां हैं-
 1.देश करमा = देश कर्मा का आशय मुख्यतः अखरा में की जाने वाली सामूहिक पूजा से होता है। 
2. राज करमा = यह मुख्यता घर के आंगन में की जाने वाली पारिवारिक पूजा होती हैं। 




[2] सरहुल

 सरहुल जनजातियों का सबसे बड़ा  पर्व है। 
 जनजातियों में सरहुल पर्व के नाम भिन्न-भिन्न रूप में प्रचलित है उरांव सरहुल पर्व को खददीं कहते हैं संथाल जनजाति इसे बा पर्व के नाम से पुकारते हैं वही खड़िया लोग इसे  जकोर पर्व कहते हैं। यह प्रकृति से संबंधित त्यौहार है या चैत माह  के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस पर्व में चावल मुर्गी का मांस मिलाकर सुड़ी नामक खिचड़ी बनाई जाती है जिसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है और उसे बड़े चाव के साथ खाया जाता है अपरूप फूलों का त्यौहार है या पैरों बसंत के मौसम में मनाया जाता है तथा इस समय साल के वृक्षों पर नया फूल खिलते हैं। सरहुल पूजा  के दौरान पहान, पुजारी या नेगना तीन अलग-अलग रंग के युवा मुर्गा  प्रदान करते है-पहला सर्वशक्तिमान ईश्वर के लिए, दूसरा गांव के देवताओं के लिए और तीसरा गांव के पूर्वजों के लिए। 



जब नेगना या पाहन देवी की पूजा के मन्त्र जप रहे होते है तब ढ़ोल नगाड़ा , मांदर  और तुर्ही जैसे पारंपरिक ढोल भी साथ ही साथ बजाये जाते है। पूजा समाप्त होने पर, गांव के लड़के पहान को अपने कंधे पर बैठाते है और गांव की लड्कीया रास्ते भर आगे पीछे नाचती गाती उन्हे उनके घर तक ले जाती है, जहा उनकी पत्नी उनके पैर धोकर स्वागत करती है। तब पहान अपनी पत्नी और ग्रामीणों को साल के फूल भेट करते है। इन फूलो को पहान और ग्रामीण के बीच भाईचारे और दोस्ती का प्रतिनिधि माना जाता है। गांव के पुजारी हर ग्रामीण को साल के फूल 'जावा'  वितरित करते है। और तो और वे हर घर की छप्पर, छत पर इन फूलो को डालते है ,जिसे दूसरे शब्दो में "फूल खोसी" भी कहा जाता है। पूजा समाप्त होने के बाद "हडिया" नामक पेय  प्रसाद ग्रामीणों के बीच वितरित किया जाता है जो कि, चावल से बनाये बियर होते है। पूरा गांव गायन और नृत्य के साथ सरहुल का त्योहार मनाता है। यह त्योहार छोटानागपुर के इस क्षेत्र में लगभग सप्ताह  भर मनाया जाता है। कोलहान् क्षेत्र में इस त्योहार को 'बा पोरोब "कहा जाता है जिसका अर्थ फूलो का त्योहार भी होता है। यह अनेक खुशियो का त्योहार है।




[3]मांडा =
 यह पर्व मुख्यतः महादेव शिव की पूजा आराधना के उपलक्ष में मनाया जाता है इसमें महादेव शिव की पूजा होती है या अक्षय तृतीय को आरंभ होती है। या पर्व आदिवासी और सदन दोनों में प्रचलित है। इस पर्व में उपवास रखने वाले पुरुष व्रती को भागता और महिला व्रती को सोखताइन कहते हैं। झारखंड में महादेव की सबसे कठोर पूजा इस पूजा में अंगारों की नली में श्रद्धालु आग पर नंगे पांव के द्वारा चलकर अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हैं। 

[4]सोहराई =

 सोहराय पर्व दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है। इसका संबंध जानवर धन से है अतः इस पर्व में मवेशियों को नहला कर उनकी पूजा की जाती है। सोहराय पर्व झारखंड के संथाल प्रजाति की सबसे बड़ी पर्व है। इस पर्व को मनाने से पूर्व जनजाति समुदायों द्वारा अपने घरों की दीवारों को सुशोभित रूप से रंगों से रंगा जाता है अर्थात घरों की दीवारों पर  पेंटिंग किया जाता पेंटिंग हेतु यह कृत्रिम रंगों के स्थान पर प्राकृतिक पदार्थों जैसे पत्तियां, चावल, कोयला, पत्थर तथा फूलों से रंग प्राप्त कर चित्रकारी करते हैं। 



[5] सोहराय=

 यह  कार्तिक अमावस्या को मनाया जाने वाला पर्व है इस पर्व में मुख्यतः पशुओं को श्रद्धा अर्पित किया जाता है तथा इस पर्व मैं पैसों की ही पूजा की जाती है। 

[6]धान बुनी = इस पर्व में मुख्यतः धान बुनाई का प्रारंभ किया जाता है तथा ध्यान बुनने की प्रक्रिया की शुरुआती समय के प्रारंभ इसी पर्व के बाद से ही आयोजित होता है। 


[7] कदलेटा =

 यह पर मुख्य ता मेंढक भूत को शांत करने के लिए मनाया जाता है। 

[8] बहुरा= इसे राइज बहरलक के नाम से भी जाना जाता है।  या मुख्यतः महिलाओं के द्वारा स्वस्थ संतान की प्राप्ति हेतु मनाया जाता है तथा इस पर्व में अच्छी वर्षा की भी कामना की जाती है जिससे कृषि और उत्पादन में वृद्धि हो सके। 

  

[9] फगुआ= यह  फागुन पूर्णिमा को मनाया जाता है, यह पर्व होली के समरूप त्योहार है। 




[10] टुसू पर्व= यह  सूर्य पूजा से संबंधित त्यौहार है इसमें सूर्य की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की जाती है इस पर्व के अवसर पर पंचपरगना मैं टुसू मेला लगता है।  इस पर्व के दौरान लड़कियों के द्वारा रंगीन कागज से लकड़ी या बांस के एक प्रेम को सजाया जाता है तथा इसे आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रवाहित किसी नदी को भेंट कर दिया जाता है। 


[11]जितिया = यह पर्व मुख्यता मां और पुत्र के बीच अतुल्य प्रेम की दिव्य चमक के रूप में ममता को प्रदर्शित करता है इस पर्व में मुख्यतः मां अपने बच्चों अर्थात अपने पुत्र के दीर्घायु जीवन के लिए तथा उसकी सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है। 


[12] भाई भीख= भाई भी ऐसा पर्व है जो 12 वर्ष में एक बार मनाया जाता है, इस पर्व में बहन अपने भाई के घर से भिक्षा मांगकर अनाज लाती है तथा एक निश्चित दिन निमंत्रण देकर अपने भाई को अपने घर पर भोजन कराती है। 

[13] जनी शिकार = 



यह महिलाओं द्वारा पुरुष वेश धारण कर शिकार खेलने की प्रथा है, इस पर्व में महिलाओं के द्वारा साहस, शक्ति, धैर्य एवं बलिदान का परिचय दिया जाता है यह पर्व 12 वर्ष में मनाया जाने वाला महिलाओं कका सामूहिक त्योहार है।  भारत में केवल झारखंड में ही जाते हो हर मनाया जाता है। जानी-शिकार कुरुख महिलाओं द्वारा भक्तियार खिलजी (अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति) को भगा देने की याद में किया जाता है, जो रोहताश गढ़ में त्योहार के नववर्ष के अवसर पर किले का कब्जा करना चाहता था , जब पुरुष शराबी हालत में हुआ करते थे। उन्होने 12 साल में 12 बार कब्जा करने की कोशिश की थी और हर बार वे कुरुख महिलाओं द्वारा भगा दिये जाते थे, जबकि वे युद्ध के क्षेत्र में पुरुषों के कपड़े पहनती थी।

[14] देशाउली = यह पर्व 12 वर्ष में एक बार मनाया जाने वाला उत्साव है  इस त्यौहार में मरंगबुरू देवता को काला यानी भैंसा की बलि दी जाती है।

 [15] मुर्गा लड़ाई= इसे पुरातन सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मनाया जाता है इस खेल में लोग मुर्गों को आपस में लड़ाने वाला खेल खेलते हैं एवं इस पर सट्टा भी लगाया जाता है। 

[16] आषाढ़ी पूजा= आषाढ़ माह में मनाए जाने वाले इस पर्व में घर आंगन में बकरी की बलि दी जाती हैं तथा हड़िया का तपान चढ़ाया जाता हैं। ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को मनाने से गांव में चेचक जैसी बीमारियों का प्रकोप नहीं होता है। 

[17] नवाखानी= नवाखानी  पर्व करमा पर्व के बाद मनाया जाता है नवाखानी का अर्थ-' नया  अन्न ग्रहण करना'। नवा खानी पर्व को मनाने वाले नवाखानी मैं ही अपने द्वारा उत्पादित या नए अनाजों का सेवन करते हैं।

 [18]चाण्डी पर्व = यह पर्व उरांव जनजाति द्वारा मनाया जाता है, इस पर में महिलाएं भाग नहीं लेती है तथा जिस परिवार में कोई महिला गर्भवती हो उस परिवार का पुरुष भी इस पर्व में भाग नहीं लेता। 

[19] देव उठान= देव उठान पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है इस पर्व में देवों को जागृत किया जाता है इस पर्व के बाद ही विवाह हेतु कन्या अथवा वर देखने की प्रथा आरंभ की जाती है।  

[20] रोग खेदना= यह  पर्व रोगों  को गांव से बाहर निकालने हेतु मनाया जाता है।

 [21] सूर्याही पूजा= इस पर्व में केवल पुरुष भाग लेते हैं तथा या पूजा अगहन माह में आयोजित की की जाती है जिसमें मुर्गा की बलि दी जाती है। 

[22] बुरु पर्व=  यह पर्व  मुंडा जनजाति द्वारा मनाया जाता है, इस पर्व का मुख्य उद्देश्य वन्य जीव तथा मानव का आपसी समन्वय अर्थात तालमेल स्थापित करना होता है तथा इस पर्व में प्राकृतिक प्रकोप उसे समाज की रक्षा हेतु कामना की जाती है। 


[23] छठ पूजा= झारखंड राज्य का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है छठ पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है  प्रथम मार्च और द्वितीय  नवंबर में या मनाया जाता है। इस पर्व के द्वारा सर्य भगवान की पूजा अर्चना करते हुए उन्हें अर्ध्य अर्पित किया जाता है। यह पर्व अस्त होते हुए सूर्य को प्रसन्न करने हेतु मनाया जाता है। 


[24] बंदना= इस पर्व का आयोजन कार्तिक अमावस्या के दौरान किया जाता है। बन्दना काले चंदमा  के दौरान मनाया सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। यह त्योहार मुख्य रूप से जानवरों के लिए हैं। आदिवासी जानवरों और पालतू जानवरों के साथ बहुत करीब होते हैं। इस त्योहार में लोग अपनी गायों एवं बैलों को नहलाते है, साफ करते है, और सुन्दर गहने से सजाते है। इस त्योहार के गीत को ओहिरा कहा जाता है जो पशुओ को समर्पित होते है। इस त्योहार के पीछे धारणा यह है कि पशु हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके अन्दर भी इंसान जैसी ही आत्मा होती है।



[25] रोहिन /रोहिणी = यह त्योहार झारखंड राज्य के कैलेंडर वर्ष का प्रथम  त्यौहार है। इस त्यौहार के प्रारंभ के दिन से किसानों द्वारा खेतों में बीज बोने की शुरुआत की जाती है। इस त्यौहार को मनाने के दौरान किसी प्रकार का नित्य प्रदर्शन या लोकगीत गायन नहीं किया जाता है। [26] एरोक= यह पर्व संथाल जनजाति के द्वारा मनाया जाता है यह आषाढ़ के महीने में बीज बोते समय मनाया जाने वाला पर्व है। [27] हरियाड़ = इस पर्व को संथाल जनजाति के द्वारा ही मनाया जाता है।  धान में हरियाली आने पर तथा अच्छी फसल आने के लिए इस पर्व को सावन महीने में मनाया जाता है। [28] साकरात = इस पर्व को भी संथाल जनजाति द्वारा मनाया जाता है। यह पर्व मुख्यतः घर परिवार की कुशलता के लिए एवं एवं खुशहाल जीवन के लिए मनाया जाता है। 
[29] बाहा पर्व = या फिर भी संथाल जनजाति के द्वारा मनाया जाता है।  यह पर्व फागुन माह में मनाया जाता है जिसमें लोग शुद्ध जल से होली खेलते हैं अर्थात इसे शुद्ध जल से खेली जाने वाली होली का त्यौहार भी कहा जाता है।
[30] जतरा = यह  फिर उराव जनजाति के द्वारा मनाया जाता है, जेड अगर एवं कार्तिक माह  मैं मनाया जाने वाला यह पर्व है। 

[31] जंकोर = यह  पर्व खड़िया जनजातियों द्वारा मनाया जाता है या खड़िया जनजाति का वसंतोंत्सव है।

 [32]  मुक्का सेंन्द्रा = इस त्यौहार के दौरान जनजातीय महिलाएं पुरुष के कपड़े पहनकर दिनभर पशुओं का शिकार करती है तथा अपना शौर्य पराक्रम दिखाती है।  इस त्यौहार को उरांव जनजाति के द्वारा भी मनाया जाता है।

 [33]कुटसी = कुर्सी पर्व  असुरों द्वारा मनाया जाता है। या पर्व मुख्यतः लोहा गलाने के उद्योग की उन्नति हेतु मनाया जाता है।

 [34]गांगी आड़या =  यह पर्व  माल पहाड़िया के द्वारा  मनाया जाता है यह  मुख्यतः नई फसल के कटने के उपलक्ष पर यह पर्व भादो माह के महीने में मनाया जाता हैं। 

===========================================💥इन्हे भी देखें -➡️➡️➡️motivational 

===========================================
===========================================
===========================================

Introduction-💥💥

Jharkhand is known for hosting its celebrated festivals along with the huge cultural influences. This state is very important in the context of ancient times. In Jharkhand, all festivals are celebrated with great joy. All the festivals celebrated across the country are also celebrated with full fervor in Jharkhand. The festivals celebrated in this state reveal Jharkhand's amazing presence of cultural heritage in India. However, the main attraction of Jharkhand is in celebration of tribal festivals. One of the most prominent festivals celebrated here is Sarhul. A total of 32 tribes live together in Jharkhand, due to which various festival festivals are celebrated with gaiety. In which these 34 major festival festivals play their important role.
Major 34 festival festivals of Jharkhand ------ 💥💥💥📔📔
=============================
[1] Karma festival =
Karma festival is a nature related festival or festival celebrated in the month of Bhadrapada i.e. Bhado is celebrated in Ekadashi.The main message of this festival is the primacy in the life of Karma. In this festival, Java is distributed as Prasad and it is distributed in tribal and houses. It is equally popular that in this festival, fasting is also done by the sister to wish for the life of her brother. Is just like the festival of love of brothers and sisters.
💥Karma has two categories -
1.Desh Karma = Desh Karma refers mainly to mass worship performed in Akhara.
2. Raj Karma = It is mainly family worship performed in the courtyard of the house.
[2] sarhul=
Sarhul is the largest festival of tribes.
Among the tribes, the name of Sarhul festival is different in different forms. Oraon Sarhul festival is called Khaddin. Santhal tribes call it as Baa Parv, the same Khadi people call it Jakor festival. It is a festival related to nature or is celebrated on Tritiya of Shukla Paksha of Chait Maa. In this festival, a mixture of rice and chicken meat is made and a khichdi called sudi is distributed as prasad and is eaten with great fervor. It is a festival of flowers or celebrated in the spring season and at this time of year New flowers bloom on trees. During Sarhul puja, Pahan, Priest or Negna offer three different colored young rooster-first to Almighty God, second to the Gods of the village and third to the ancestors of the village.
Traditional drums like dhol nagara, mandar and turhi are also played simultaneously while chanting mantras of worship of the goddess Negana or Pahan. At the end of the puja, the village boys sit Pahan on their shoulders and the village girls dance back and forth and take them to their house, where their wife welcomes them by washing their feet. Pahan then offers sal flowers to his wife and villagers. These flowers are considered representative of the brotherhood and friendship between Pahan and the villagers. The village priests distribute sal java 'java' to every villager. Moreover, they put these flowers on the roof, roof of every house, which in other words is also called "flower khosi". After the puja is over, the drink offerings called "Hadiya" are distributed among the villagers, which are beer made from rice. The entire village celebrates the festival of Sirhul with singing and dancing. This festival is celebrated in this region of Chotanagpur for almost a week. In Kolhan region, this festival is called 'Ba Porob' which also means festival of flowers. It is a festival of many happiness.
[3] Manda =

This festival is mainly celebrated in the worship of worship of Mahadev Shiva, worship of Mahadev Shiva or start on Akshay III. Or the festival is prevalent in both Adivasi and Sadan. In this festival, the fasting man is said to run the fast and the female fast is called Sokhtaine. In this most pious worship of Mahadev in Jharkhand, in this puja, devotees walk their feet barefoot on the fire to demonstrate their faith.
[4] Sohrai =
Sohraya festival is celebrated on the second day of Deepawali. It is related to animal wealth, so in this festival cattle are bathed and worshiped. Sohraya festival is the largest festival of Santhal species of Jharkhand. Before celebrating this festival, the walls of their houses are beautifully painted with colors by the tribal communities, that is, painting the walls of the houses, for painting, it replaces artificial colors with natural materials like leaves, rice, coal, stones and flowers. Painting by obtaining colors from
[5] Sohraya =
This is the festival celebrated on Kartik Amavasya, in this festival, mainly animals are paid reverence and in this festival only money is worshiped.
[6] Paddy weaving = In this festival, weaving of paddy is started mainly and meditation is held since the beginning of the beginning of the weaving process.
[7] Kadaleta =
It is celebrated to pacify the ghost on the main Ta Frog.
[8] Bahura = It is also known as Rise Bahralak. Or it is mainly celebrated by women for the attainment of healthy children and good rainfall is also wished in this festival, which can increase agriculture and production.
[9] Fagua = or Phagun Purnima is celebrated, a festival similar to Holi.
[10] Tusu festival = It is a festival related to Surya Pooja, in this, Archana is worshiped with great pomp. During this festival, a love of wood or bamboo is decorated by girls with colored paper and it is presented to a river flowing in the surrounding hill areas.
[11] Jitiya = This festival mainly depicts Mamta as the divine glow of the incomparable love between mother and son. In this festival, the mother mainly fasts for the long life of her children i.e. her son and for her happiness and prosperity. .
[12] Bhai Bhikha = Bhai is also a festival which is celebrated once in 12 years, in this festival, the sister brings food from her brother's house by asking for alms and offering food to her brother at her house by inviting on a certain day. .
[13] Genie hunting =
It is the practice of women playing male and female hunting, this festival introduces courage, strength, patience and sacrifice by women. This festival is a mass festival of women celebrated in 12 years. In India only you go to Jharkhand and everyone is celebrated. The well-known Kurukh is commemorated by the women to drive away Bhaktiyar Khilji (commander of Alauddin Khilji), who wanted to capture the fort at Rohtash Garh on the new year of the festival, when the men were in drunken condition. They tried to capture 12 times in 12 years and each time they were driven away by the Kurukh women, while they wore men's clothes in the war zone.
[14] Deshauli =
This festival is a festival celebrated once in 12 years.
In this festival, Kaala means buffalo is sacrificed to the deity Marangburu.
[15] Cock fighting = It is celebrated as archaic cultural heritage, in this game people play a game of fighting the chickens and betting is also done on it.
[16] Ashadhi Puja =
In this festival celebrated in the month of Aashaadh, goat is sacrificed in the house courtyard and the bones are offered. It is believed that celebrating this festival does not cause outbreak of diseases like smallpox in the village.
[17] Navakhani =
Nawakhani festival is celebrated after Karma festival
- 'New acquisition'. The Nawakhanis who celebrate the Nava Khani festival are the ones who produce or consume new grains by themselves.
[18] Chandi Parv =
This festival is celebrated by the Oraon tribe, in which women do not participate and the men of the family in which a woman is pregnant also do not participate in this festival.
[19] Dev lift =
Dev Utahan is celebrated on the Chaturdashi day of Kartik Shukla Paksha. In this festival, the Gods are awakened, only after this festival the practice of seeing a girl or groom for marriage is started.


[20] Rog Khedna = This festival is celebrated to get diseases out of the village.


[21] Suryahi Puja =
Only men participate in this festival and or worship is conducted in the month of Aghan in which the rooster is sacrificed.


[22] Buru festival =
This festival is celebrated by the Munda tribe, the main purpose of this festival is to establish mutual coordination of wildlife and human beings, and in this festival natural outbreaks are wished to protect the society.


[23] Chhath Puja
= Chhath festival is a very important festival of Jharkhand state.
In or celebrated in November. During this festival, they are offered Ardhya while worshiping the Lord God. This festival is celebrated to please the sun as it sets.
[24] Closure
= This festival is organized during Kartik Amavasya. Bandana is one of the most famous festivals celebrated during Kale Chandama. These festivals are mainly for animals. Aborigines are very close with animals and pets. In this festival, people bathe their cows and bulls, clean them, and decorate them with beautiful ornaments. The song of this festival is called Ohira which is dedicated to animals. The belief behind this festival is that animals are an integral part of our life and they also have the same soul as humans.

[25] Rohin / Rohini
= This festival is the first festival of the calendar year of the state of Jharkhand. From the beginning of this festival, farmers start sowing seeds in the fields. There is no routine performance or folklore singing during this festival.

[26] Arok = This festival is celebrated by the Santhal tribe. It is a festival celebrated while sowing seeds in the month of Ashadh.


[27] Hariyad = This festival is celebrated only by the Santhal tribe. This festival is celebrated in the month of Savan for the arrival of greenery in paddy and good harvest.


[28] Socrates =
This festival is also celebrated by the Santhal tribe. This festival is celebrated mainly for the efficiency of family and for a happy life.

[29] Baha Parva = or still celebrated by Santhal tribe. This festival is celebrated in the month of Phagun in which people play Holi with pure water, that is, it is also called the festival of Holi played with pure water.

[30] Jatra = or Urava is celebrated by the tribe, it is a festival celebrated in Jade Agar and Kartik month.


[31] Jankor = This festival is celebrated by the Khadia tribes or the spring festival of the Khadia tribe.


[32] Mukka Sendra = During this festival, tribal women wear male clothes and hunt animals all day long and show their valor. This festival is also celebrated by the Oraon tribe.


[33] Kutsi = Kursi festival celebrated by Asuras. Or festival is mainly celebrated for the progress of iron smelting industry.


[34] Gangi Aadaya = This festival is celebrated by the Mal Pahadia. This festival is celebrated mainly in the month of Bhado on the occasion of the harvest of new crop.

===========================================
===========================================
x

No comments

If you any doubts, please let me know.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Pages